
भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुगनपुर की ग्राम प्रधान बतूलन बेगम के आवास पर ईद उल फितर के त्यौहार के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने शिरकत की। बताते चलें कि ग्राम प्रधानपति साबिर रज़ा ने अपने आवास पर हिन्दू मुस्लिम एकता को कायम रखने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ईद मिलन समारोह का आगाज़ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत देश सबसे लोकप्रिय और अच्छा देश है जिसकी पहचान हमारी एकता को देखकर की जाती है लेकिन कुछ लोग इस पहचान को खत्म करना चाहते हैं जिसे समझदार लोग खत्म नहीं होने देंगे हम सब एक हैं और एकता से ही रहेंगे। सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हुए एकता का परिचय दिया,
वहीं सभी को मिठाई तथा शर्वत वितरित किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव शकील अहमद, डालचंद , लक्षमन सिंह, मनोज कुमार, दया शंकर, मदन पाल, ओमकार सरन, जमील आदि शामिल रहे।