किसान मोर्चा ने जन समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद, बिजनौर। भाजपा किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर की कई जन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम मनोज कुमार को सौंपे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने अवैध रेत बजरी व मिट्टी खनन को तत्काल रोके जाने, बिना नंबर की ई-रिक्शाओं पर तत्काल अंकुश लगाये जाने, क्षेत्र में जारी जुआ सट्टे पर तत्काल अंकुश लगाने, उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में की जा रही अनियमितताओं पर अंकुश लगाय जाने, लाला भोजाराम नेत्र चिकित्सालय में तत्काल नेत्र सर्जन की नियुक्ति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति, मंडी समिति परिसर में आढतियों द्वारा अवैध रूप से टिन डालकर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंटल सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर खून व मूत्र की समस्त जांचे उपलब्ध कराई जाएं, अघोषित विद्युत कटौती से मुक्ति दिलाई जाने, आदि की मांग की। इस मौके पर ललित पाल, मृत्युंजय पाल, संजय जैन, वीरवती, मनमोहन कश्यप, कपिल कुमार, दीपक शर्मा, अक्षय कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक