बोले-अखिलेश मोदी जी हम डरने वाले नहीं, CBI का स्वागत; मैं जवाब देने को तैयार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

सीबीआई के जरिये दलितों और पिछड़ों को डराना चाहती है भाजपा : अखिलेश

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सीबीआई के जरिये दलितों और पिछड़ों को डराना चाहती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीते। जिन्हें रोकना है उनके पास सीबीआई है। पूछताछ होगी तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं] लेकिन जनता भाजपा से जवाब लेने के लिए तैयार बैठी है।

अखिलेश ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी गठबंधन पर कुछ नहीं बोल सकता। सपा और बसपा अपना गणित ठीक कर रहे हैं। भाजपा ने देश में अनगिनत गठबंधन किए हैं। उन्होंने कहा कि नौजवान और किसान परिवर्तन चाहता है। भाजपा ने समाज का व्यवहार बदल दिया है। भाजपा चाहती है कि जैसा उसका राजनीतिक शिष्टाचार है वैसा शिष्टाचार सभी राजनीतिक दल अपनायें।

लेकिन कुछ भी हो जाये हम अपना शिष्टाचार नहीं बदलेंगे। भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है। जनता तैयार है कि हमें मौका मिल जाये तो हम भाजपा को जवाब दें। भाजपा ने हर नौजवान का सपना मार दिया। गठबंधन पर कहा कि एक हप्ते में तस्वीर साफ हो जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें