लखनऊ : मीडिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पांच सौ महिलाओं एवं बच्चों में जर्सी एवं साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के गांधी भवन में किया गया। प्रदेश में किसी भी मीडिया संस्था द्वारा पहली बार गरीब बच्चों एवं महिलाओं के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिकेन शेखर एवं पूर्व सैनिक व साहित्यकार विभा त्रिपाठी ने किया।
वैन न्यूज एजेंसी के एशिया एडिटर हेमंत शर्मा, वरिष्ठ गजलकार डाॅ डीएम मिश्र, सोसाइटी के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, सचिव त्रिनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष संजय यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सामूहिक पदभार ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में समाज के सकारात्मक विकास के लिए बेहतरीन योगदान देने वाले बीस पत्रकार एवं समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद कोरियोग्राफर साक्षी त्रिपाठी द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई।
गरीबों के हक पर नहीं लगेगा सरकारी ग्रहणः रविन्द्र वर्मा
सोसाइटी के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि वो उन गरीब लोगों तक सीधे मदद पहुंचाना चाहते है जिनके हक पर सरकारी ग्रहण लग जाता है और ऐसे लोग सियासी चाल में उलझकर सिर्फ गरीब ही बने रहते हैं।
अर्थ के अभाव में कमजोर नहीं पड़ेगी पत्रकारों की धारः त्रिनाथ मिश्र’
सचिव त्रिनाथ मिश्र ने कहा कि वक्त के थपेरों से सहमे उन गरीबों के लिए बनी है जो अर्थ के अभाव में सामाजिक तिरस्कार झेलते हैं और हर अमीर उन गरीबों को चंद सिक्कों के बदले बार-बार गलत इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं गरीबों के वोटों से ‘जमीनी नेता’ खास हो जाता है और जमीन पर लेटने वाला अन्नदाता हर बाद उदास ही रह जाने को मजबूर होता है। ऐसे पत्रकार साथी जो वाकई समाज को नई दिशा देने में तल्लीन हैं मगर अर्थ के अभाव में उनकी धार कमजोर हो रही ऐसे जाबांज कलमकारों को क्षमतानुसार मदद करने का संकल्प हमारी संस्था उठाएगी।
संजय यादव बोले, पहला पत्रकार संगठन है जो गरीबों की आवाज सुन रहा है
कोषाध्यक्ष संजय यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी एवं कहा कि बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो समाज के लिए पत्रकार होते हुए भी पत्रकारिता से अलग नजरिया रखते हैं। सोसाइटी के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा और सचिव त्रिनाथ मिश्र को अनेकों बार शुभकामनाएं, इन्हीं जैसे लोगों की वजह से समाज में हर बार कुछ नया करने का संदेश जाता है। हमें जब भी सोसाइटी के लोग बुलाएंगे हम हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं। मेरठ में किए गए कायक्रम के बारे में भी मुझे सूचना मिली दिल से अच्छा लगा, एक बार पुनः बधाई।
डाॅ डीएम मिश्र ने गजलों के माध्यम से सिस्टम पर कसा तंज
सुलतानपुर से आए वरिष्ठ गजलकार डाॅ डीएम मिश्र ने गजलों के माध्यम से सिस्टम एवं सियासत पर तंज कसा तो वहीं पूर्व एनएसजी कमांडर विभा त्रिपाठी ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनता में समाजसेवा के प्रति जोश भरने का कार्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम लखनऊ के पार्षद क्रमशः नरेश चैरसिया, अनुराग पाण्डे, बादशाह गाजी, अल्लाह प्यारे एवं ईरम एजूकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन फैजी यूनुश, बाराबंकी मसौली ब्लाॅक प्रमुख याशिर अराफात, पत्रकार परवेज त्यागी, पत्रकार श्रीकान्त मिश्र, अहमद खान, सुभाष यादव, सुरैया सिददकी आदि का मत्वपूर्ण सहयोग रहा।
ये रहे प्रमुख सहयोगी
कार्यक्रम में मीडिया वेलफेयर सोसाइटी के महानगर अध्यक्ष लखनऊ लईक अहमद, सदस्य रजिया बेगम, हर्षित त्रिपाठी, विजय वर्मा का विशेष सहयोग रहा।














