भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। प्रदेश की योगी सरकार 2.0 के महाबली की गूंज जनपद में भी सुनाई दे रही है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों और भूमाफियाओं पर बेहद सख्त रुख अपना रहे है तो वहीं अधिकारी भी कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गुरूवार को अधिकारियों ने टीम के साथ शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। शिकोहाबाद के गांव भढाईपुरा में भूमाफियाओं द्वारा शमशान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर वर्षों से खेती की जा रही थी। जिसके कारण मृतक शवों की अंत्येष्टि करने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा शिकोहाबाद उपजिलाधिकारी शिवध्यान पांडेय से की गयी। शिकायत प्राप्त होते ही तहसील प्रसाशन ने कार्यवाही शुरू कर दी। इसी के क्रम में गुरूवार को तहसीलदार अमित कुमार राजस्व टीम के साथ बुल्डोजर लेकर गांव पहुंच गए और शमशानों पर वर्षों से किये कब्जे को भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अमित कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल ब्रजेश कुमार, ग्राम प्रधान रीता कुमारी तथा पुलिस टीम मौजूद रही।