
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। चौबीस घंटो से हो रहे बिजली संकट की जानकारी बिजली विभाग के एक्शन को नहीं है। उन्हें नहीं पता की किस कॉलोनी में बिजली सप्लाई नहीं है। बिजली की लाइन में फाल्ट होने से भंयकर गर्मी में लोग रात भर परेशान रहे। करीब एक दर्जन कॉलोनी में अंधेरा रहा है। बिजली की सप्लाई नहीं होने से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है। नौकरी पेशे वाले लोग व स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा सके। बता दे कि जैसे – जैसे मौसम में गर्मी का तापमान चढ रहा है। बिजली की लाइनों मे फाल्ट भी बढ रहे है। गर्मी में एसी कूलर व पंखे सहित अन्य यंत्र चलने से बिजली का लोड बढा है। वैसे तो बुधवार से ही बिजली की सप्लाई में दिक्कतें आ रही थी। लेकिन को बिजली की लाइन में फाल्ट होने से रात भर बिजली की सप्लाई बंद रही है। जिसके चलते भंयकर गर्मी से लोग परेशान रहे। एक दर्जन ले अधिक कॉलोनी में अंधेरा छा रहा है। बिजली विभाग के एक्शन ने फोन पर बताया कि बिजली सप्लाई रातभर बधित होने की जानकारी नहीं है। किसी ने शिकायत भी नही की है। एसडीओ अभिषेक मौर्य ने फोन पर बताया कि फीटर 6 की मशीन खराब से रातभर बिजली की सप्लाई नहीं हे सकी है। जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल करने के प्रयास किए जा रहे है।