उत्तर प्रदेश पंचायती कार्यकाल का एक वर्ष पुरा होने पर प्रधान संगठन ने किया विशाल संगोष्ठी का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन इटावा के नेत्रत्व मे प्रधानो के कार्यकाल का एक बर्ष पुर होने पर एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सैगर की और मुख्य अतिथि माननीय श्री कौशल किशोर पान्डे प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश रहे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मा बीणा पाणि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। इसी क्रम मे प्रधानो के गत बर्ष के कार्यकाल मे किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी तथा कार्य के दौरान आयी समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया ।इसी बीच प्रधानो ने अपनी अपनी समस्याओ से सदन को अबगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा ने प्रधानो को संबोधित करते हुये कहा कि आज आर्थिक-राजनीतिक और सम्मजिक प्रगति की दौड मे मानव जन्य समस्याओ से ग्रसित प्रदान अभिमन्यु की तरह अकेला जुझ रहा है ।एक तरफ जनता और दुसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियो का दवाव उसके सामने सुरसा की तरह मुह फैलाये खडे है।उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति मे प्रधान कर्तव्यनिष्ठता ,ईमानदारी ,सिस्टमके तहित, जनहित मे कार्य करे।उन्हे नाली खडन्जा के अतिरिक्त बृक्षा रोपण, वाटर रीचार्ज, पेय जल ब्यवस्था,स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुख्य पहिलुओ पर भी बिशेष ध्यान देना चाहिये ।प्रधान अपने अधिकारो के साथ साथ अपने कर्तव्यो का भी बिशेष ध्यान रखे और उनका पालन करे।
मुख्य अतिथि श्री पान्डे जी ने कहा कि गत वर्ष के कार्यकाल मे जो समस्याये सामने आयी है उन सभी समस्याओ को हम शासन के समक्ष रखेगे । पंचायत द्वारा किये गये कार्यो का समय से भुगतान न होना,गौशाला मे दिया जाने बाला धन न काफ़ी होना ,ग्राम सफाई कर्मियो की तैनाती सही ना होना, ब्लाक सचिवो का समयोजन, और मिट्टी खुदाई की अनुमति और प्रधान की सुरक्षा हेतु सस्त्र लह्श्ंस ना होना आदि समस्याओ को शीघ्र ही शासन के समक्ष रखा जायेगा ।उन्होने प्रधानो को आगाह किया कि इस वर्ष की कार्य योजना गाव की समस्याओ को ध्यान मे रखते हुये बनाये।और उसका धरातल पर क्रियान्वयन करे। कार्यक्रम के अन्त मे जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेगर ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन इटावा द्वारा 11 मई 2022 को सुवह 11 बजे ,जिलाधिकारी इटावा के माध्यम से मुख्य मंत्री एवं महामहिम श्री राज्यपाल जी को ज्ञापन दिया जायेगा ।इस लिये जिले के सभी प्रधानो और संगठन के पदाधिकारियो से आग्रह है की वे 10 बजे इटावा डी एम कार्यालय ( बट बृक्ष की नीचे)पहुच कर कार्य क्रम को सफल बनाये। इस अबसर पर बृजेन्द्र सिंह यादव, हर्गोविन्द सिंह , संजय प्रताप सिंह, धर्वेन्दृ सिंह या दव, विमल किशोर, राज कुमार सिंह, लेजम सिंह, विकास बाबू रजबीर सिंह, कृपा शंकर, विमल कुमार महेंद्र कुमार ,ब्रजराज सिंह, प्रदीप सिंह ,सत्यभान सिंह,जितेन्द्र सिंह,किशोर सिंह , देवेन्द्र सिंह सतेन्द्र सिंह सीतल भदौरिया आदि पदाधिकारी और बडी संख्या मे प्रधान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक