भास्कर न्यूज
बांदा। योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित तहसील स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में आधा दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सोमवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए योग साधक छात्र-छात्राओं को चयनित किया। आदर्श बजरंग इंटर कालेज में शनिवार को तहसील स्तरीय योग योग ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित हुई। बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, खानकाह इंटर कॉलेज व आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कालेज की छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए साधक
छात्र-छात्राओं के लिए षट्कर्म, शुद्धि क्रियाएँ, आसन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा एवं बंध पर आयोजित योग प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में योग गुरु रामप्रकाश याज्ञिक, बिंद कुमार सिंह, अंतिमा श्रीवास्तव, रामदेव शामिल रहे। निर्णायक मंडल ने 9 मई (सोमवार) को आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में खानकाह इंटर कालेज के अदनान अली, डीएवी के शिवम चैरसिया, जीआईसी के शिवा चक्रवर्ती व विकास कुमार, आदर्श बजरंग इंटर कालेज के अरविंद यादव तथा बालिका वर्ग में जीजीआईसी की ईशा निषाद, इशिका धुरिया व मोनिका धुरिया और भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कालेज की अपूर्वी सोनी का चयन हुआ। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा.पियूष मिश्रा, डा.ममता मिश्रा, स्मिता द्विवेदी, शाहिद वली खां, रिया जायसवाल, जावेद अख्तर, मनीष दुबे, वेद प्रकाश और रमेशचंद्र का योगदान रहा। प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने सभी का आभार जताया।
प्रतियोगिता में आशुतोष व खुशी अव्वल
अतर्रा के ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में आयोजित तहसील स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। बालक वर्ग में आशुतोष भारद्वाज प्रथम, शौर्य नागवंशी द्वितीय तथा धनंजय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में खुशी शुक्ला प्रथम, रोशनी कुशवाहा द्वितीय, कशिश तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में अवधेश प्रताप सिंह, उमाकांत चौरिहा, शिवाकांत शास्त्री, अरुण कुमार सिंह रहे।
नोडल प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने बताया कि विजयी प्रतिभागी 9 मई (सोमवार) को डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे। इस मौके पर कालीचरण बाजपेयी, चेतराम, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, सोमनाथ, कमलेश कुमार, वीरेंद्र दीक्षित, मनोज द्विवेदी, श्याम निगम आदि उपस्थित रहे।