
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर । जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा ललितपुर में एक किशोरी से हुए गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए, मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन। जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने कहा कि योगी सरकार में वंचित, शोषित समाज और गरीब तबके के खिलाफ दरिंदगी, हैवानियत और गुंडागर्दी की खुली छूट मिली है। उन्होंने कहा कि ललितपुर में एक किशोरी से गैंगरेप हुआ और जब पीड़िता न्याय पाने के लिए थाने गई तो दरोगा ने न्याय दिलाने की जगह पर पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चंदौली में दो बेटियों को घर में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया जिससे उनकी मौत हो गई। इस पूरे घटना क्रम में अपराधी पुलिसकर्मियों की अभी तक गिरफ्तारी तक नहीं हुई है। जिला संगठन निर्माण सहप्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि ललितपुर कांड और चंदौली कांड दोनों मामलों में पुलिस अभियुक्त हैं, दूसरी तरह प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आप के गृह जनपद में एक माह में लगातार कई हत्याएं हो चुकी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाने में बलात्कार हो रहा है. पुलिस वाले घर में घुसकर के बेटी की हत्या कर दे रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है। वहीं ललितपुर में एक बार फिर आपकी बलात्कारी पुलिसिया तंत्र के अधिकारी ने यूपी की बेटी की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है। एक महिला को थाने में आपके बलात्कारी पुलिसिया तंत्र के अधिकारी ने निर्वस्त्र करके पीटा। मुख्यमंत्री जी. आपको ज्ञात हो की ये हिंदुस्तान है, ना की तालिबान । मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिन घटनाओं से उत्तरप्रदेश की छवि विश्व पटल पर धूमिल हो रही है, जिसे आम आदमी पार्टी और प्रदेश की जनता कतई बर्दास्त नहीं करेगी। पूर्व प्रवक्ता शसतेंद्र मान ने बताया कि इन जघन्य मामलों में आरोपित अपराधियों पर त्वरित कार्रवाही हो, इसके लिए आम आदमी पार्टी 07 मई (दिन शनिवार) को उत्तर प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर इन घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। आम आदमी पार्टी चाहती है की इन दोनों मामलों की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच कराई जाए जिससे दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करे।