अमृत सरोवर निर्माण कार्य का सिकंदराराव विधायक ने किया शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/हसायन। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शहरों से लेकर देहात क्षेत्र तक ग्रामीणों की पानी की कमी दूर करने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं इसी क्रम में सरकार के द्वारा अमृत सरोवर योजना चलाई गई है जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में तालाब और पोखर खुदाई का कार्य जारी है। जिसका हाथरस जिले में अभी कुछ दिन पूर्व आए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण के द्वारा विधिवत उद्घाटन भी किया गया था। प्रदेश के सभी जिलों में 75 – 75 अमृत सरोवर निर्माण कार्य होना है। इसी क्रम में ब्लॉक हसायन में 12 अमृत सरोवर निर्माण कार्य होना है। सिकंदराराव के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के द्वारा विकासखंड हसायन क्षेत्र के गांव बसई बाबत में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब खुदाई कार्य का पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह, भाजपा युवा के जिला मंत्री सचिन ठाकुर, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, सुरेन्द्र सिंह खण्ड विकास अधिकारी, के के गौतम सहायक विकास अधिकारी एवं अवर अभियंता पंचायत सचिव ईश्वर चंद्र, ग्राम प्रधान हेमलता सहित समस्त ब्लॉक स्टाफ उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...