विजिलेंस टीम ने की की छापामारी, 17 बिजली चोरों पर एफआईआर

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालो पर शुक्रवार को हुई छापामारी के बाद शनिवार दिन निकलते ही विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम ने बड़े पैमाने पर छापामारी की, बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त टीम द्वारा हापुड नगर में बुलंदशहर रोड के विभिन्न मोहल्लों के लगभग 150 घरों की चैकिंग की जिसमें बिजली चोरी करते हुए 17 लोग पकड़े गए जिन पर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी, निवाजी पुरा में विद्युत विभाग की टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चला कर बिजली चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
संयुक्त टीम में एसडीओ यतींद्र कुमार, जेई विजिलेंस विजय यादव, इंस्पेक्टर विजिलेंस मुमताज खान, जेई ह्रदय शंकर,टीजी टू महेंद्र, रविकांत, यशवंत तथा क्षेत्र के लाईन मैन शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक