
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के गांव बाड़ी में स्थित पोखर पर दो व्यक्तियों पतले देवी और फकीर मोहम्मद के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है, जिसके कारण गांव में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ललिता देवी के द्वारा जिलाधिकारी से की जा चुकी है। 21 अप्रैल को जिलाधिकारी के द्वारा एसडीएम और लेखपाल को पुलिस टीम के साथ पोखर पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए आदेश कर दिए गए। उसके बावजूद भी लेखपाल के द्वारा कब्जेधारियों की मिलीभगत होने के कारण कब्जा नहीं हटाया गया। शनिवार को ग्राम प्रधान के द्वारा अवैध कब्जे की पुनः शिकायत तहसील दिवस में आकर जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी को प्रधान द्वारा कब्जे की शिकायत करने से आक्रोशित क्षेत्रीय लेखपाल ने ललिता देवी प्रधान को तहसील परिसर में ही हडकाना और धमकाना शुरू कर दिया। जिसकी पुनः शिकायत महिला प्रधान के द्वारा जिलाधिकारी से की गई है।












