
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जनपद में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा क्रांतिकारी धन सिंह चौक, मेजर मनोज तलवार कमिश्नरी चौराहा, पुलिस लाइन आदि का भ्रमण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा धन सिंह चौक का त्वरित गति से सौन्दर्यीकरण कराये जाने एवं आसपास साफ-सफाई, पेटिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कमिश्नरी चौक का भी निरीक्षण करते हुये आवश्यक कार्यवाही कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।