भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। नगर पालिका परिषद मिलक में शनिवार को वार्षिक बजट बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2022-23 का वित्तीय वार्षिक बजट पेश किया गया। नगर पालिका परिषद मिलक बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष केतकी देवी गंगवार की अध्यक्षता में अपरान्ह 12:00 बजे प्रारंभ हुई। बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार सर्वप्रथम विशेष प्रस्ताव बजट वर्ष 2022-23 पर विचार किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुमानित आय रुपये 18,11,28,088.25 के सापेक्ष अनुमानित व्यय रुपये 17,73,30,000.00 होने की संभावना दर्शायी गई है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपये 37,98,088.00 का लाभ दर्शाया गया। बोर्ड द्वारा विचार विमर्श उपरांत बहुमत से बजट वर्ष 2022-23 स्वीकृत किया गया तत्पश्चात आय-व्यय माह मार्च व अप्रैल 2022 की स्वीकृति प्रदान की गयी। बोर्ड द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गये जिन्हें विचार-विमर्श उपरांत स्वीकृति प्रदान की गयी। बोर्ड की बैठक में पालिकाध्यक्ष केतकी देवी, अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह, सभासद इकरार हुसैन, सुरेंद्र शर्मा,राजू रूहैला,हसीब खान, यूनुस अंसारी, हाजी सईद उल रहमान, तेजपाल कोली, गोपेश्वर गंगवार, राजेंद्र गंगवार, स.अमरजीत सिंह, राजीव सक्सेना कड़क, सोमपाल गोस्वामी,भूकन राठौर,आसिम खां, आसिफ खान, लालता प्रसाद गंगवार आदि सभासद एवं नगर पालिका कर्मचारी गण एवं उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर