
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमॉंचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से शनिवार रात्रि प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली तकनीकी परीक्षण के लिए सोमवार को बंद रहेगी। पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा, रविवार रात्रि से सोमवार रात्रि तक प्रदेश के सभी बिल जमा करने के केन्द्र बन्द रहेंगे। इसके अलावा शिकायत केन्द्र ( 1912 ) की सेवाएं बाधित रहेंगी तथा ऑनलाईन भुगतान की समस्त सेवाएं भी उपलब्ध नहीं रहेंगी।













