बिजनौर : आरोपियों ने मुकदमे में गवाह को दी हत्या की धमकी

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। लाखों रुपये की धोखाधडी के मुकदमे के आरोपियों ने दबाव बनाने के लिए गवाह से मारपीट व धमकी देने का मांमला प्रकाश में आया है। पीडित गवाह ने घटना की तहरीर नगीना पुलिस को सौंपकर कार्रवाही की मांग की है। नगीना थाना पुलिस को दी गई तहरीर मे ग्राम कस्बा कोटरा निवासी इमरान अंसारी ने कहा है की कस्बा कोटरा के ही आरोपियों खुर्शीद, फकरे, नेता साजिद, वाजिद, नजमुल, अकलिमा व इरफान आदि ने नगीना निवासी नौशाद अंसारी के साथ कारोबार करने की आड मे 64 लाख रुपया हडप लिया था। नगीना थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा 309/21 दर्ज है। मुकदमे मे कोटरा के अन्य लोगो के साथ साथ वह भी गवाह बना और शपथ पत्र देकर अपनी गवाही दर्ज करा रंखी है। इसी कारण आरोपी सभी गवाहों से रंजिश रखते हुए लगातार गवाही तोडने के लिए धमका रहे हैं। शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे आरोपी खुर्शीद व उसका पुत्र फाजिल, फकरे आलम, मोहम्मद व मोहम्मद का पुत्र एक राय होकर आए और घर के पास पडे मैदान में एक गवाह इमरान को पकड लिया और उसके साथ मारपीट कर धमकी देते हुए कहा कि पहले तो तुझे जानसे मारेगे बाद में मुकदमा लिखवाने वाले नौशाद अंसारी की भी हत्या करेंगे। सभी आरोपियों का ऐलान है कि इस मुकदमे में जिसने भी गवाही दी है उन सब की हत्या करेंगे। पीडित इमरान ने पुलिस को अपने साथ घटित घटना की जानकारी देते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने मामले को गंभीरता से लेकर भरोसा देते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कार्रवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें