महिलाओं को घर मेें अकेला पाकर लुटेरों ने की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के बगरूआ गांव में लुटेरों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की। लुटेरों ने महिलाओं को बंधक बना लिया और गन प्वाइंट पर 30 हजार रुपये व सोने चांदी के जेवर लूट ले गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

महिलाओ को अकेला पाकर घर में घुसे लुटेरे

कुंदरकी थाना क्षेत्र के बगरूआ गांव में मस्जिद के पास बाबू का घर है। वह एक फर्म में काम करता है। काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। उसकी दो पत्नियां फरजाना और रूबीना अपने चार बच्चों के साथ गांव के इस घर में रहते हैं। रात में करीब 2 बजे लुटेरे घर में घुस आए।

उन्होंने फरजाना को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखा कैश और जेवर लूटना शुरू कर दिए। इस बीच बाबू की दूसरी बीवी रूबीना की आंख खुली तो लुटेरों ने उसे भी तमंचे से कवर कर लिया। लुटेरों ने उसके कानों के कुंडल खींच लिए। जिससे उसके कान से खून रिसने लगा। वारदात से पूरे इलाके में दहशत है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लुटेरों के जाने के बाद पीड़ित परिवार के चीख पुकार करने पर गांव वाले इकट्ठा हुए और पुलिस को खबर दी। इंस्पेक्टर कुंदरकी का कहना है कि बाबू के घर दो युवक चोरी करने घुसे थे। उन्होंने महिलाओं को डरा धमकाकर लूट की। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट