सहायक भर्ती 2019 : जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निरीक्षण, टीईटी परीक्षा केंद्रों की जांची सुरक्षा व्यवस्था

संवादाता – जी पी अवस्थी   
कानपुर। रविवार को सहायक भर्ती 2019 के  मद्देनजर जिलाधिकारी  विजय विश्वास पंत और  एसएसपी अनंत देव ने शहर के विभिन्न  परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ।
  
निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीईटी परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था जांची। उन्होंने कैलाश नाथ बालिका विद्यालय, गुरु नारायण खत्री इंटर कालेज,पी0पी0एन0इण्टर कालेज तथा क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज आदि कालेजों का किया निरीक्षण भी किया ।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 61  परीक्षा केंद्र  बनाए गए हैं जिनमें पंजिकृत छात्र/ छात्राओं की संख्या 35719 है जिसमें   34251  छात्र / छात्राए उपस्थित है  तथा 1468 छात्र / छात्राए अनुपस्थिति है ।परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 21 मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक्स  मजिस्ट्रेट लगाये गये है  तथा 11 मजिस्ट्रेटों को रिज़र्व रखा गया ।इस परीक्षा को सम्पन्न कराने में 3166 अध्यापक लगाये गए है ।

खबरें और भी हैं...