
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र स्थित वेव सिटी इलाके में 20 और 21 अप्रैल की मध्यरात्रि को जितेंद्र और हरेंद्र की गोलियों से भून कर हुई हत्या की गुथी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस संबंध में पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को आमने सामने की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम अनिल उर्फ बिल्लू निवासी खेडा दुजाना जिला गौतमबुद्धनगर है। गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक प्रथम निपुण अग्रवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि डायमंड फ्लाईओवर के समीप यह मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया है। उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल 9 मम, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस के इलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दोहरा हत्याकांड को अंजाम देने के लिए डेढ लाख रुपए की सुपारी बिल्लू गैंगस्टर नामक बदमाश ने अनिल उर्फ बिल्लू को दी थी। इसके बाद अनिल ने भाड़े के हत्यारों से इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिलवा दिया। इस हत्याकांड के कारणों का राज जानने के लिए पुलिस अभी अनिल को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। इसके इलावा बिल्लू गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई और टीमें गठित की है जो पशिमी उत्तरप्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों में उसके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। खास बात यह है कि अनिल के खिलाफ कविनगर थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या सहित तीन मामले दर्ज है। इसके इलावा दूसरे जिलों में भी इसकी आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में विनोद नागर और बिल्लू गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।