बोबी चौधरी का यह बलिदान नही भूलेगा हिंदुस्तान

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। जम्मु कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान बोबी चौधरी का पार्थिव शरीर आज यहां उनके पैतृक गांव भिक्कनपुर पहुँचा जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने भारत माता की जयकारो के बिच बोबी चौधरी को नम आंखों से विदाई दी। खास बात यह है कि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा में मौजूद रहे। विकास चौधरी के पुत्र बॉबी चौधरी जो कि जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे और आतंकवादियों के साथ शनिवार को मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। रविवार को सुबह सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुँचे। गांव की संकरी गलियों में पैर रखने लायक जगह मुश्किल से मिल रही थी।

वंदे मातरम, बॉबी चौधरी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा बोबी चौधरी तेरा नाम रहेगा के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। महिलाओं बच्चों ने घरों की छतों से फूलों की वर्षा कर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे ही बोबी चौधरी के पार्थिव शरीर को लेकर सैनिक भिक्कनपुर गांव पहुँचे तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। घर से अंतिम संस्कार के स्थान तक बड़े पैमाने पर जन समुदाय मौजूद था। भाई विक्रांत ने मुखाग्नि दी और साथ आए सेना के जवानों व अधिकारियों ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पुलिस के उच्चाधिकारी तथा बड़े पैमाने पर पुलिस बल मौजूद रहा। अपने भाई को मुखाग्नि देने के बाद विक्रांत चौधरी ने कहा कि भाई के बलिदान पर पूरा परिवार दुखी होने के बावजूद भी गौरवान्वित है क्योंकि देश के लिए बलिदान देना किसी भी गौरव से कम नही है।उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में आतंकवादी इस समय अपनी अंतिम सांसे गिन रहे है। जिस दिन भारत आतंकवादियों का कश्मीर से नामो निशान मिटा देगा वह दिन उनके भाई के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक