बिजनौर : गन्ने के खेत मे गुलदार का शव मिलने से हड़कंप

शहजाद अंसारी

बिजनौर। गन्ने के खेत मे गुलदार का शव मिलने से हंडकप मच गया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा निवासी योगेन्द्र पाल सिह पुत्र घसीटा सिह बीते दिन गन्ने के खेत मे गन्ना छोल रहे थे। इस दौरान उन्हे वहां गुलदार का शव पडा दिखाई दिया जिसकी सुचना उन्होने ग्रामीणों को दी। गुलदार के शव की खबर सुनकर आसपास के गांव के सैकडो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों की दी गई। जिसके बाद डीएफओ डा0 एमसी मारन, रेंजर अरविंद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचर मौका मुआयना किया तथा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएफओ डा0 एमसी मारन ने हमारे संवाददाता शहजाद अंसारी को इस संबन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम टृष्टाया गुलदार की मौत का मांमला वर्चस्व की लडाई का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।