मासूम बच्चों को रेलवे ट्रैक से हटाकर बचाया

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। आरपीएफ पुलिस ने किया शानदार कार्य। कहते हैं अगर कुछ करने का मन में जज्बा हो तो उसे मनुष्य कर कर के ही मानता है । अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे पुलिस ने बच्चों को बचाया। इसी कड़ी में मसूरी थाना इलाके के डासना स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 5- 6 वर्ष के 2 बच्चे कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कन रेलवे ट्रैक पर रखकर खेल रहे थे। इसी बीच जैसे ही यह नजारा आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कुलदीप और उनकी टीम द्वारा देखा गया अपनी जान की परवाह किये बिना आनन-फानन में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और दोनों बच्चों को वहां से हटाया। तभी अचानक से ट्रेन आ गई और दोनों बच्चों को बचा लिया गया। उसके आसपास खेल रहे पांच अन्य बच्चों को भी ट्रेक से हटाकर परिजनों को बुलाया और उन्हें समझाने का कार्य किया। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ट्रैक पर करीब सात मासूम बच्चे खेल रहे थे। इनमें से दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर लोहे के ढक्कन रखकर भी खेलते दिखाई दिए। जैसे ही यह देखा तो तुरंत ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर सभी बच्चों को सकुशल बचाया गया और उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों को रेलवे स्टेशन पर बुलाकर उन्हें समझाया गया कि बच्चों का खास ख्याल रखा जाए और उन्हें एक पत्र भी दिया गया । जिससे कि परिजन अपने बच्चों को समझा कर घर पर रखें और ऐसी गलती ना करें। जिससे हादसे को मौका मिले। यह खबर जिसने भी सुनी उसने आरपीएफ पुलिस की जमकर तारीफ की और आभार व्यक्त करते हुए जमकर सराहना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक