फ्लैट की कुंडी तोड़कर लाखों की चोरी

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कलोनी में एक फ्लैट में चोरों ने ताले तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और कैसे चोरी कर लिया यह परिवार एक शादी की तैयारी कर रहा था l जानकारी के अनुसार डीएलएफ कलोनी में रुखसार पत्नी नसीम निवासी ए1/15 भूतल पर रहती हैं । रविवार को पति नशीम डियूटी पर चले गए थे,पत्नी रुखसार अपनी दो बजे के लगभग मम्मी के घर चली गई।और बहन हिना जिसकी शादी की तैयारी परिवार कर रहा था, वह भी ड्यूटी पर चली गई। वह जब आफिस से घर आई तो देखा कि गेट खुला हुआ हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा है। फ्लैट के अंदर गई तो देखा अलमारी खुली हुई हैं। रुखसार और हिना की शादी के आभूषण अलमारी में रखे हुए थे परिवार हिना की शादी की कर रहा था,आईटी कंपनी में नोकरी करती है। 25 मई को उसकी शादी होनी है।शादी के लिए खरीदा गया था जिसमें लगभग 3 लाख के जेवर, 50 हजार कैश चोर ले गये। गौरतलब है कि इसी कालोनी में दो दिन पूर्व एक भाजपा नेत्री के घर दिन दहाड़े लाखों की चोरी हुई थी । लगातार चोरी से लोग दहशत में हैं। पड़ोस की एक महिला का कहना है कि उसने एक चोर को चारपाई पर बैठा देखा था जो किसी से फोन पर बात कर रहा था । डीएलएफ लगातार हो रही चोरियों के विरोध में अपनी स्थानीय निवासियों ने सोसाइटी में चेकिंग अभियान चलाया। दो दिन पूर्व ही बढ़ती चोरियों के विरोध में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने पुलिस चौकी को घेर कर चौकी में ताला लगाया था। लेकिन पुलिस मुस्तैद नहीं है और चोरियां होती जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक