पांच महीने और 25 से ज्यादा परमार्थ

“कदम- कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा”

भास्कर समाचार सेवा

गुरूग्राम। इस गीत को वास्तव में चरितार्थ किया है गुरुग्राम भाजपा के वरिष्ठ नेता और जाने-माने समाजसेवी बोधराज सीकरी ने। जिन्होंने मात्र 5 महीने में न केवल पंजाबी बिरादरी महा संगठन को खड़ा कर दिया, बल्कि अपनी कौम और समाज के हर वर्ग के लिए सामाजिक कार्यों और उनके सशक्तिकरण में जी जान से जुट गए। इस 5 महीने की छोटी सी अवधि में उन्होंने 25 से ज्यादा सामाजिक कार्य कर नव गठित पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस अभियान में एक दर्जन से अधिक कार्यों की रूपरेखा भी तैयार कर ली। सर्दी में गरीबों को कंबल, राशन, गर्म कपड़े, खिचड़ी, गुड़ वितरण से लेकर लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं जैसे मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप, दवाई वितरण, एंबुलेंस सेवा मोर्चरी सेवा रुमाला साहिब सेवा,देने के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर संगठन में गुरुग्राम शहर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। इन कार्यक्रमों से न केवल जरूरतमंदों को ठंड से बचने में मदद मिली बल्कि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों को भी भूखे पेट नहीं सोना पड़ा। और कमजोर आर्थिक तंगी वाले लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल सकीं। गरीब और असाह भाई बहनें पिक्चर देखने नहीं जा सकते।

ऐसी हजार से अधिक बहन भाइयों को कश्मीर फ़ाइल नि शुल्क दिखा कर कीर्तिमान स्थापित किया। इतना ही नहीं संगठन के प्रधान, गुरुग्राम भाजपा के वरिष्ठ नेता और जाने-माने समाजसेवी बोधराज सीकरी ने अपने प्रतिष्ठत पंजाबी साथियों के साथ मिलकर जबरदस्त सांगठनिक क्षमता का परिचय देते हुए अनेकों महोत्सव कार्यक्रमों जैसे कि बैशाखी महोत्सव कार्यक्रम, विवाह समारोह, चिकित्सालय की सेवाएं प्रारंभ की गई। जिससे न केवल पंजाबी बिरादरी के लोगों को एकीकृत करने में मदद मिली बल्कि श्री सीकरी के नेतृत्व में एक बड़ी राजनीतिक व सामाजिक शक्ति के रूप में भी पंजाबी बिरादरी को अलग पहचान मिली। 5000 पौधों का वितरण करके श्री सीकरी ने यह संदेश भी दिया कि वह जितने इंसान के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं उतने ही पर्यावरण के प्रति भी सजग हैं। इसके साथ साथ करीब एक दर्जन इसी तरह की सामाजिक कल्याण की योजनाओं का खाका भी उन्होंने तैयार कर रखा है जिसे शीघ्र ही अमल में लाए जाने की योजना है। इस पांच महीने की अवधि में सभी लोगों की सार्वजनिक समस्याओं को लेकर श्री सीकरी और उनकी टीम गुरुग्राम के आला अधिकारियों से भी लगातार संपर्क,और उनसे मुलाकात करके लोक कल्याण कार्यों में संलग्न आ रही है।
पंजाबी बिरादरी का इतने कम समय में शक्तिपुंज बनाने में श्री सीकरी का साथ देने वाले उनके मुख्य से सिपेहसालारों में संगठन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कथूरिया, महासचिव रामलाल ग्रोवर सहित उनकी संपूर्ण ओज से भरी टीम का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस जनकल्याण यज्ञ में अपनी ओर से तन मन धन की पूर्ण आहुति दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक