वरुण सिंह/शैलेश सिंह
बैरिया/बलिया । बलिया जनपद के श्री श्री 1008 श्री मुनीस्वरानन्द जी महाराज(खपडिया बाबा ) की 34 वी पुण्य तिथि पर उनके समाधि स्थल संकीर्तन नगर (श्रीपालपुर ) में पूज्य स्वामी श्री हरिहरानन्द जी महाराज के तत्वाधान मे आयोजित रुद्र महायज्ञ की भव्य जलयात्रा सोमवार को हाथी , घोड़े , गाजा बाजा के साथ निकली । जलयात्रा का जलूस समाधि आश्रम का पाँच बार चक्रमण कर सत्ती घाट भुसौला के लिये प्रस्थान किया ।जलयात्रा जुलूस मे पैदल, दो चक्का , चार चक्का वाहन, ट्रैक्टर आदि पर सवार श्रद्धालु नर नारी भक्तो ने भगवन्नाम संकीर्तन का जप करते हुये सत्तीघाट भुसौला पहुची जहाँ आचार्य विद्वान पण्डितों ने यजमानों को बैदिक मन्त्रोच्चार से षोडश स्नान करायी ।
यज्ञ मे सम्मिलित ग्यारह यजमान स्नान कर नया वस्त्र धारण कर कलश मे जल भरकर एक साथ सभी यजमानों को गंगा तट पर एक साथ बैठाकर आचार्य विद्वानो ने भव्य पूजन अर्चन किया । यज्ञ के मुख्य यजमान अमित उपाध्याय के साथ भोला सिंह , संतोष सोनी , मुकेश सोनी , राजेश सोनी , पवन यादव सहित कुल ग्यारह यजमानो को आचार्य पंडित राममूर्ति पाण्डेय , मिथिलेश दूबे , योगेन्द्र दूबे , पुरुषोत्तम मिश्रा , घनश्याम मिश्र , हरिहर जी , निर्मल पाण्डेय , अनिल उपाध्याय , वशिष्ठ पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।