भास्कर समाचार सेवा
छतारी। क्षेत्र के समस्त क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य मे मंदिर में हवन-पुजा का पाठ कर विशाल भंडारे का आयोजन किया। छतारी की अनाज मंडी के समीप सोमवार को महाराणा प्रताप जंयती के उपलब्ध मे क्षेत्र के समस्त क्षत्रियों के द्वारा मंदिर में हवन-पुजा कर विशाल भंडारे का आयोजन किया।हवन-पुजा पंडित कंछी लाल शर्मा द्वारा विधि विधान से कराया गया।हवन पुजा के बाद विशाल भंडारे एवं शरवत वितरण का प्रोग्राम किया गया।डां गोपाल राघव द्वारा बताया गया कि महाराणा प्रताप बहुत ही तेजस्वी राजा थे।जिन्होंने अपनी आन बान शान की खातिर सुख वैभव का त्याग कर अपना जीवन जंगलों में रहकर अपने वचन को निभाया।इस मौके अश्विनी ठाकुर,मास्टर लवलेश राघव,राजकुमार राघव, नरेश शेखावत,रोहित सिंह,सैकी राघव, संदीप ठाकुर, मंगल सिंह, रोबिन चौहान, सूर्यप्रताप सिंह राघव,प्रभात सिंह आदि क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।