बरवापट्टी थाने में ही दर्ज हुआ एसएचओ व सिपाही के खिलाफ मुकदमा
भास्कर ब्यूरो
दुदही\कुशीनगर। गंडक नदी से अवैध बालू खनन करने वालों से सांठगांठ कर अवैध वसूली के आरोप में बरवापट्टी थाने के एसएचओ व एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बरवापट्टी में ही इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि बरवापट्टी थानाक्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में अवैध बालू खनन व इस धंधे में पुलिस के भी लिप्त होने के आरोप लगते रहे हैं। कई दफे बालू लदी ट्रालियां और अन्य वाहन पार कराने में पुलिस द्वारा वसूली किये जाने के मामले उजागर होते रहे हैं। लेकिन अफसरों के मेहरबान होने के चलते अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इनका बकायदा शुल्क भी तय था, जिसे नकद लेने के बजाय एक सिपाही के खाते में मंगाया जा रहा था। इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल का कहना है कि बालू तस्करों से सांठगांठ कर एसएचओ व एक सिपाही द्वारा अवैध वसूली किये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे कुछ अभिलेखों का भी जिक्र किया गया था। इस वायरल को संज्ञान में लेकर सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया से जांच कराई गई।
जांच में आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि पायी गयी। नतीजतन बरवापट्टी थाने के एसएचओ सुरेशचंद्र राव और सिपाही मंजेश कुमार को निलंबित कर बरवापट्टी थाने में ही मुकदमा पंजीकृत कराया गया गया है।