शेयर बाजार में कमजोरी का दौर जारी, सेंसेक्स ने 917 अंक तक का लगाया गोता

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन भी जबरदस्त दबाव वाला दिन बनता नजर आ रहा है। निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के कारण शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ये 1 प्रतिशत से अधिक की कमजोरी के साथ ही कारोबार करता नजर आया।

बिकवाली के दबाव की वजह से बीएसई का सेंसेक्स आज गिरकर 53 हजार अंक के दायरे तक चला गया था। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण ये सूचकांक दोबारा 54 हजार अंक के दायरे में आ गया। बाजार पर बिकवाली का दबाव इतना अधिक है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से हो रही खरीदारी के बावजूद निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही सूचकांक जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 647.37 अंक की गिरावट के साथ 54,188.21 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स 917.56 अंक का गोता लगाकर 53,918.02 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार में मोर्चा संभाला और तेज खरीदारी शुरू कर दी।

इस खरीदारी के समर्थन से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स निचले स्तर से 447.81 अंक की रिकवरी करके 54,365.83 अंक के स्तर तक चल गया। इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स इस स्तर पर कायम नहीं रह सका। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 578.78 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,256.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 183.55 अंक टूटकर 16,227.70 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही हुई जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही 269.15 अंक की गिरावट के साथ 16,142.10 अंत के स्तर पर आ गया। हालांकि इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों के सक्रिय हो जाने के कारण निफ्टी की गिरावट पर रोक लगी और ये सूचकांक भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

अगले आधे घंटे के कारोबार में ही घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से हो रही खरीदारी के समर्थन से निफ्टी निचले स्तर से 128.70 अंक की रिकवरी करके 16,270.80 अंत तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली भी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी फिसल कर थोड़ा नीचे आ गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 174.85 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,236.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से कमजोरी के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 383.52 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,452.06 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 202.10 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,209.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 प्रतिशत गिरकर 54,835.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 271.40 अंक यानी 1.63 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,411.25 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें