
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ के बाद अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एसओजी ग्रामीण और लोनी बॉर्डर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने बताया कि बीकेएम कंपलेक्स के पास वाले रास्ते पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि लोनी बॉर्डर निवासी इमाम उर्फ इमरान नामक बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। जैसे ही पुलिस ने इमाम को रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कि जिसमें इमाम के पैर में गोली लग गई। इमाम की निशानदेही पर तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद करते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इमाम एक शातिर अपराधी है जो क्षेत्र में हुई कई अपराधिक घटनाओं में लिप्त है। इमाम के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।