समाजसेवी महिलाओं को किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। भारतीय सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा मातृ दिवस पर समाजसेवी महिलाओं को रामचंद्र पालीवाल हॉल में सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने मदरर्स डें पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिससे देखकर मातृ प्रफुल्लित हो उठी। कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर, डा. शिखा जैन, एकता मित्तल, डा. पूनम अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन व फीता काटकर किया। कार्यक्रम में महापौर नूतन राठौर ने कहा कि हमे अपनी माँ का सम्मान करना चाहिऐं। जो दुख-सुख में बच्चो का पालन पोषण करती है। डा. शिखा जैन ने उन माताओं को सलाम करते हुए कहा कि जो महिलाऐं गर्भवती होने के बाद भी मजदूरी करके अपना परिवार चला रही है। डा. पूनम अग्रवाल ने कहा कि माँ सांसों की सरगम है। इस पर हर माँ का नाम होना चाहिए। अनू बंसल ने कहा कि हमें उन माताओ को सम्मानित करना चाहिऐ जिन माताओं के बेटे भारत की सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे है। कल्पना राजौरिया ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए हमे कार्य करते रहना चाहिए। अनुपम शर्मा ने कहा कि औरत माँ बनने के बाद सम्मान के काविल हो जाती है। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर व शिखा जैन ने सभी उपस्थित मातृ शक्ति को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. दीप्ती जैन ने की। इस दौरान डा. दुर्गेश यादव, डा. स्नेहलता शर्मा, ममता जैन, अनू लक्की जिन्दल, रेखा वर्मा, पूनम शर्मा (पार्षद), विमला सिंह जादौन (पार्षद), शीनू अग्रवाल, आशा भट, राजेश शर्मा, आशा व आगंनवाणी के अलावा समिति अध्यक्ष अंजू जैन, सचिव अनू लक्की जिन्दल व कार्यक्रम निदेशक असलम भोला रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें