नई दिल्ली: भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। ये घटना सयाजी नगर ट्रेन में हुई है। बताया जा रहा है कि अबडासा से विधायक रहे भानुशाली ट्रेन से भुज से अहमदाबाद ट्रेन जा रहे थे रास्ते में बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग की कहा जा रहा है उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हत्या के बाद पुलिस ने उनके शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। भानुशाली की हत्या के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है। हालांकि अभी हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।
दुष्कर्म का लगा था आरोप
अबदासा से पूर्व विधायक रहे भानुशाली पर पिछले साल 21 साल की महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। सूरत की रहने वाली महिला ने विधायक के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा था कि उन्होंने एक प्रतिष्ठित फैशन डिजायन इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाने के नाम पर नवंबर 2017 से मार्च 2018 तक कई बार उसका दुष्कर्म किया है। आरोप लगने पर उन्होंने राज्य भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि महिला ने बाद में अदालत में हलफनामा दाखिल करके मामले की आगे जांच न किए जाने और दर्ज एफआईआर को निरस्त करने का अनुरोध किया था। जिसे अदालत ने मान लिया था।
Gujarat: Former BJP MLA Jayantilal Bhanushali was shot dead by unknown assailants onboard Sayji Nagri Express between Kataria-Surbari stations, last night; Police investigation underway
— ANI (@ANI) January 8, 2019
गुजरात बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष जयंती भानुशाली पर लगे रेप के आरोप के बाद उनका एक सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में उनका चेहरा साफ देखा जा रहा है, लेकिन पीड़िता का चेहरा इसमें छुपा दिया गया था. पुलिस रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही थी. पीड़िता ने बताया था कि भानुशाली ने उसको कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया था. इतना ही नहीं उसे निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल करने के लिए कहा था.