महाराणा प्रताप इतिहास में वीरता, शौर्य त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है : पारुल

  • महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में निबंध, कला आदि प्रतियोगिता का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
हापुड। नगर क्षेत्र में महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इण्टर काॅलिज में महाराणा प्रताप की जयन्ती के उपलक्ष्य में उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर विद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने महाराणा प्रताप के जीवन से सम्बन्धित अपने विचार प्रकट किये तथा विद्यालय में चित्रकला, निबन्ध लेखन आदि। प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पारूल शर्मा ने छात्राओं को महाराणा प्रताप सिंह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका जन्म ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार विक्रम संवत 1597 तदनुसार 9 मई 1540 दृ 19 जनवरी 1597 उदयपुरए मेवाड में सिसोदिया राजपूत राजवंश में हुआ। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुनील कांत आहलुवालिया ने छात्राओं को महाराणा प्रताप की पराक्रम एवं उनकी शौर्य गाथाओ से अवगत कराया और छात्राओं को उनके जीवन से अनुकरण करने की सीख दी। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगणों का सहयोग सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक