नेपाल में चुनाव : अपर पुलिस महानिदेशक ने सोनौली बॉर्डर का लिया जायजा

सोनौली/महराजगंज l पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सोनौली बॉर्डर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने सीमा का जायजा लियाऔर सरहद पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए ।

मंगलवार की दोपहर को अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार, पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ के साथ सोनौली बॉर्डर पहुंचे बॉर्डर पर एसएसबी के अधिकारियों से वार्ता किया। सरहद पर पहुंच कर चौकसी का जायजा लिया और पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जायेगी।

नेपाल में होने वाले चुनाव में भारत की तरफ से किसी तरह का खलल उत्पन्न ना हो सके। भारत-नेपाल सीमा सील किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से सीमा सील नहीं है किंतु नेपाल के सहयोग में हमारी पुलिस तत्पर  है। नेपाल में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में हर तरह का सहयोग किया जाएगा।हालांकि कि नेपाल रूपंदेही जिला अधिकारी ने भारत नेपाल सीमा 72 घंटे सील करने की बात कही है।

इस मौके पर अशोक कमांडेंट बरजीत सिंह,क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र,निचलौल सुनील दत्त दूबे प्रभारी निरीक्षक सोनौली मनोज कुमार राय, ठूठीबारी संजय दूबे  नौतनवा राजेश कुमार पांडे थानाध्यक्ष कोल्हुई अभिषेक सिंह, चौकी इंचार्ज सोनौली रामचरन सरोज ,विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों सहित कई थाने के पुलिस मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना