भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहा पट्टी भोलानाथ में गरीब कन्याओं की शादी में आ रही आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए रामपुर के समाजसेवी युसूफ खान द्वारा ग्राम की 6 गरीब कन्याओं की शादी करने की जिम्मेदारी लेकर समाज में बेहतरीन संदेश दिया है। ग्राम के तौसीफ खान मुजीब कमाल और शाकिर खान आदि लोगों ने समाजसेवी युसूफ खान की इच्छा पर गांव की गरीब कन्याओं की शादियों की दिक्कतों के बारे में बताया और उसके बाद शादियों की तैयारी की सभी कन्याओं को जरूरत का सभी सामान, शादी के खाने का प्रबंध युसूफ खान ने किया।
समाजसेवी युसूफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा ग्राम लोहा पट्टी भोलानाथ में दो इसाई तीन मुस्लिम और एक हिंदू गरीब कन्या की शादी में आवश्यक सामान आर्थिक सहयोग और खानपान की व्यवस्था की गई है।
सभी धर्मों में शादी की गई और यह सब कार्य इंसानियत का फर्ज और समाज सेवा के रूप में किया जा रहा है। शादियों का प्रबंध देख रहे तौसीफ खान ने बताया कि मंगलवार को दो ईसाई कन्याओं अलीशा और शबनम की शादी संपन्न हो गई और बाकी चारों गरीब कन्याओं नगमा सानिया नजमा और संतोष कुमारी की शादी आगामी तीन दिनों में संपन्न कराई जायेगी। दूसरी ओर शादी में मिल रहे सहयोग और मदद पाकर सभी कन्याएं और परिवार वाले बेहद प्रसन्न है और सभी लोगों ने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा कीl