निष्पक्ष भाव से पत्रकारिता करना ही पत्रकार का धर्म : राकेश कुमार चौहान

प्रेस क्लब धौलाना का गठन कर हुआ विस्तार
शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

नवीन गौतम

प्रेस क्लब धौलाना द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने प्रेस क्लब के गठन के बाद हुए विस्तार में क्लब के नव मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ,पंकज सक्सैना ,ललित राणा ,प्रदीप नागर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

राजशगुन फार्म हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि व जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने कहा समाचार पत्र की नाक, कान और आंख कहे जाने वाला संवाददाता ही होता है। सूंघ कर खोजना और गढने का कार्य सवसे पहले संवाददाता ही करता है। समाचार पत्र का सबसे प्रथम व महत्वपूर्ण अंग संवाददाता का कार्य समाचार संकलन व लेखन है, जो बहुत ही दुष्कर कार्य है।

संकलित समाचार को निष्पक्ष भाव से लिखना ही उसका धर्म है।एडिशनल एसपी राम मोहन सिंह ने कहा पत्रकारिता के पेशे में संवाददाता प्रमुख अंग है जिसमें शांति को युद्ध, हर्ष को विषाद, प्रेम को घृणा और देशभक्ति को देशद्रोहिता में बदलने की क्षमता होती है। अति सम्मानजनक और लोकविश्वास का प्रतीक बनी पत्रकारिता का असावधानी पूर्वक या दूषित इरादे से प्रयोग करना विध्वंसकारी हो सकता है।एनटीपीसी लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक एवं जनसंपर्क विभाग पंकज कुमार सक्सैना ने कहा

कहा प्रेस क्लब धौलाना के माध्यम से क्षेत्रीय पत्रकारों को एक साथ काम करने का अवसर मिलेगा। सामाजिक कार्यों के बलबूते समाज में एक अलग पहचान मिलेगी।प्रेस क्लब के संस्थापक व संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि हम पत्रकारो को अपनी सीमा और गरिमा का ध्यान रखते हुये पत्रकारिता की मान्य परम्पराओ के अनुसार अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होगा और आमजन से जुड़े समाचारो को अपने समाचार पत्र और चैनलों में उपयुक्त स्थान देना होगा। उन्होने कहा कि हमें आलोचना भी स्वस्थ तरीके से करना होगी जिसमें हम केवल समस्याओं का उजागर करेगे और उसका समाधान जिम्मेदार लोगो द्वारा किया जायेगा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष ओमपाल राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि धौलाना प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की टीम में मुख्यधारा के मीडिया संस्थान से जुड़े होगें यह आवश्यक नही है।पत्रकारिता की गति और दिशा को नियंत्रित करने के लिए क्लब सक्षम रहेगा। प्रेस क्लब के गठन के बाद हुए विस्तार में क्लब के नव मनोनीत पदाधिकारियों को जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने प्रेस क्लब अध्यक्ष ओमपाल राणा ,उपाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ कस्सार ,महासचिव विपिन गिरी, कोषाध्यक्ष शिवपाल सिंह, संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया को शपथ ग्रहण कराई।इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ओमपाल राणा ने क्लब सदस्यों में हरेंद्र शर्मा, दीक्षित राणा, ब्रजेश गहलौत, शिव कुमार राणा, अभिषेक तोमर, राहुल सिंह, मनीष राणा, संदीप कुमार गर्ग, इन्द्रपाल सिंह, सतेनद्र राणा, इन्द्रपाल सिंह नीरज सिसौदिया, नफीस अहमद, साकिब पंवार , हसरत राजपूत ,नईम हसीन को शपथ ग्रहण कराई।

शपथ ग्रहण उपरांंत प्रेस क्लब अध्यक्ष ओमपाल राणा ने प्रेस क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एनटीपीसी लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक एवं जनसंपर्क विभाग पंकज कुमार सक्सैना,वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्रीकृष्ण पाठक, संरक्षक राजेश राघव, एमजीआर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा, राष्ट्रवादी पार्टी अध्यक्ष ललित राणा, बार एसोसिएशन तहसील धौलाना अध्यक्ष सुनिल कुमार सिसौदिया, राष्ट्रीय क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिसौदिया, ब्लाक प्रमुख धौलाना संतोष कुमार यादव,सामाजिक संस्था संदेश के प्रबंधक डॉ सुशील कुमार सांसद प्रतिनिधिअजीत तोमर पूर्व विधायक नरे  न्द्र सिसौदिया, रविन्द्र चौहान ,निशांत सिसौदिया ,चेयरमैन प्रदीप नागर, समाजसेवी सुबोध सिसौदिया भाकियू नेता भवेन्द्र सिसौदिया, साठा चौरासी विकास मंच कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र राणावत,विनोद कुमार सिसोदिया पूर्व बार अध्यक्ष, जसवीर राणा , रफाकत अली, डॉ के पी राणा ,राम किशन बझैडा, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति नगर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सैना मौजूद समेत पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार गजेन्द्र राठी, संजीव वर्मा ,अनिल कबीरा, राशिद खान, मौजूद रहे ।संचालन शिवपाल सिंह व मोहित शौर्य ने किया।प्रेस क्लब संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया व अध्यक्ष ओमपाल राणा ने मंचासीन मुख्य अतिथि व अतिथियों को शॉल ओढाकर स्मृति चिंह भेंट किए और सभी आगुंंतको का आभार प्रकट किया।

खबरें और भी हैं...