सुल्तानपुर। जल ही जीवन है के नारे को साकार रूप देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल विभाग द्वारा जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजनान्तर्गत प्रत्येक पंचायतों में ग्राम पंचायत पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम को विंग्स संस्था लखनऊ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि ग्राम पंचायतों में पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव हेतु निर्धारित मासिक शुल्क एकत्र करने पर विशेष जोर जोर दिया जाएगा।
नमामि गंगे योजना अंतर्गत गांवों में टोलियां हुई रवाना
खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, जल जांच, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति सोशल मैपिंग फिल्म प्रोजेक्टर वॉल पेंटिंग आंगनवाड़ी, निबंध एवं आर्ट प्रतियोगिता कोर कमेटी का गठन कर कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह (डिम्पल) एवं खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक टोली को वाहनों के साथ ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया। इस मौके पर ब्लाक प्रशिक्षक अनिल सिंह, जिला समन्वय सोनू सैनी, अनुज प्रताप सिंह, आलोक सिंह, जितेंद्र सैनी, राज मंगल, अतुल सिंह, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।