
भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। कासमपुरा स्थित बॉयो डीज़ल पम्प पर प्रशासन का छापा। बॉयो डीज़ल पम्प संचालकों में मचा हड़कंप। भारी मात्रा में पेट्रोल व डीज़ल बरामद। अधिकारियों ने पम्प की मशीन आदि को लिया कब्जे में। युसुफपुर व बेलड़ा ,ककरौली में कार्रवाई शेष।