उन्नाव : धूमधाम से मनाया गया आजाद जयंती समारोह

अमित शुक्ला 

प्रदेश और देश के नेताओं ने अमर शहीद को दी ऋद्धांजली
उन्नाव। बदरका हमारे लिए तीर्थ है जिस तरह तीर्थो में जाते समय हमारा मन उल्लसित और प्रफुल्लित होता है उसी तरह बदरका आने पर हमारा मन प्रसन्न हो जाता है। मैं देश और प्रदेश के नव जवानों का आह्वान करता हूँ कि वह अपने देश के इतिहास का अनुसरण करें। हमारे देश का इतिहास महान और गौरवशाली रहा है और चन्द्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी इस देश के चमकते हुए सितारे हैं। उक्त उद्गार बदरका में अमर शहीद चन्द्र शेखर की 113 वीं जयंती पर अपने श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुये मुख्य अतिथि बिधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने ब्यक्त किये। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री दीक्षित ने कहा लोग कहते हैं मैं बूढा हो गया हूँ लेकिन मैं अपने को बूढ़ा नहीं मानता हूँ हमारे प्रेरणा स्त्रोत आजाद जी है जब भी मुझे बूढा होने का अहसास होता है। उन्होंने बदरका को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में बिकसित किये जाने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया और कहा कि चुनाव के पहले मैं भाषण बाजी करता था लेकिन चुनाव के बाद सिर्फ काम करता हूँ और काम करता रहूंगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने कहा आज मैं चन्द्र शेखर आजाद की धरती पर आकर धन्य हो गया हूँ जब हम और इस जिले के डी एम देवेंद्र इलाहाबाद में पढ़ते थे तब आजाद जी के कृतित्व और ब्यक्तित्व पर चर्चा किया करते थे। जब तक भारत रहेगा और भारत का इतिहास रहेगा तब तक आजाद की बहादुरी से भारत के नव जवान प्रेरणा लेते रहेगें। उन्होंने अपने उद्बोधन में कई बार आजाद और उनकी जन्मस्थली बदरका का नमन किया।
कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, पूर्व सांसद देबी बक्स सिंह, पुरवा विधायक अनिल सिंह, एमएलसी सुनील सिंह, जिला अधिकारी देवेंद्र पांडेय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरि सहाय मिश्र मदन, भाजपा नेता अरुण दीक्षित, आनन्द अवस्थी, बिनोद लोधी, योगेश बाजपेई, नीरज बाजपेई, प्रकाश नारायण मिश्र, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जंग बहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय, वरिष्ठ साहित्यकार गणेश नारायण शुक्ल ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में सीडीओ प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद, क्षेत्राधिकारी स्वतन्त्र सिंह, अनुभव शुक्ला एडवोकेट, हरिओम सिंह, जय प्रकाश मिश्र पुत्तन, छन्नू लाल त्रिवेदी, संजीव निगम, ललित मोहन मिश्रा आदि बिशेष रूप से रहे।
सुबह प्रभात फेरी के बाद स्मारक परिसर पर आयोजित कार्यक्रमों

आज से 113 वर्ष पूर्व बदरका की माटी में जन्म लेने वाले शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद की जन्मस्थली में उत्सव जैसा माहौल था त्रिदिवसीय शहीद मेले का आज मुख्य दिवस था सुबह 7 बजे  प्रभात फेरी के साथ शुरू हुए बिभिन्न  कार्यक्रम अनवरत दिन और रात भर चलते रहे।
जिले के 16 विकास खण्डों के चरागाहों का हुआ लोकार्पण
मुख्य दिवस पर अमर शहीद को अपने श्रध्दा सुमन अर्पित करने पहुंचे मुख्य अतिथि बिधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित एवं ग्राम विकास राज्य मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने जनपद के बाल विकास जलनिगम समाज कल्याण सामाजिक वानिकी नेडा सहित दो दर्जन प्रदर्शनियों का दिग्दर्शन करने के बाद जिले के 16 बिकास खण्डों में सरकार की ओर खोले जाने वाले गौशालाओं का लोकार्पण किया।

खबरें और भी हैं...