दबंगों के कब्जे से राजस्व विभाग की टीम ने 60 वर्ष बाद कराया कब्जा मुक्त

भास्कर समाचार सेवा

रमाला। दबंगो द्वारा साठ वर्षो से चकरोड पर किया हुआ था कब्जा राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुचकर हटवाया कब्जा।दरशल क्षेत्र के गांव हसनपुर जीवनी के अंकित तोमर अक्षय कुमार नरेंद्र सिंह आदि किसानों ने तहसील बड़ौत में महिपाल जय वीर महक सिंह आदि दबंग किसानों के खिलाफ चकरोड के रास्ते को कब जा कर बोने की शिकायत की थी इनकी शिकायत पत्र के आधार पर राजस्व टीम क्षेत्रीय लेखपाल मांगेराम धामा राजस्व निरीक्षक कृष्णपाल और पुलिस बल ने मौके पर जाकर खसरा संख्या 150 क्षेत्रफल 420 मीटर को कब्जा मुक्त कराया क्षेत्रीय लेखपाल मांगेराम धामा ने बताया कि महिपाल जयवीर महक सिंह आदि किसानों ने लगभग 60 वर्ष पहले से चकरोड पर कब्जा जमाया हुआ था जो आज कब्जा मुक्त कराकर डोल बंदी कराई जिससे आगे जाने वाले किसानों को रास्ता सुचारू रूप से मिल सका ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक