प्रधानमंत्री मोदी आज Second Global COVID Virtual Summit को करेंगे संबोधित

Second Global COVID Virtual Summit । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेकेंड ग्लोबल कोविड वर्चुअल समिट को संबोधित करेंगे। इस समिट में अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ-साथ दुनिया के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। इस समिट में पीएम मोदी ‘महामारी के तनाव की रोकथाम और तैयारी को प्राथमिकता’ विषय पर पूरी दुनिया को संबोधित करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी है। बताया गया कि यह समिट अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहल पर आयोजित हो रही है।

द्वितीय वैश्विक कोविड शिखर बैठक (Second Global Covid Virtual Summit)में पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कर रहे हैं। जिनके विशेष निमंत्रण पर मोदी इस बैठक में शामिल हो रहे है। इस समिट में कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने की दिशा में उठाए जा रहे नए कदमों पर चर्चा होगी।

महामारी तनाव की रोकथाम को लेकर चर्चा

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ‘महामारी के तनाव की रोकथाम और तैयारी को प्राथमिकता’ विषय पर संबोधित करेंगे। इस समिट का लाइव प्रसारण आज शाम साढ़े 6 बजे से पौने आठ बजे तक किया जाएगा। बताते चले कि पीएम मोदी ने इससे पहले सितंबर 2021 में भी वर्चुअली इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था। उस समिट की मेजबानी भी जो अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की थी।

किफायती टीकों पर भारत निभा रहा अहम भूमिका

समिट के बारे में जारी सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत सुरक्षित और किफायती टीकों, दवाओं की आपूर्ति, टेस्ट और उपचार के लिए कम लागत वाली स्वदेशी तकनीकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के केंद्र में होने के साथ वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और सुधारने के उद्देश्य से भारत बहुपक्षीय मंचों में भी सक्रिय रूप से लगा हुआ है।

समिट में WHO के महानिदेशक भी करेंगे शिरकत

समिट में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शिखर बैठक में ‘केरिकॉम’ समूह के अध्यक्ष के रूप में बेलीज के अलावा अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष के रूप में सेनेगल, समूह 20 के अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया तथा समूह7 के अध्यक्ष के रूप में जर्मनी भी शामिल किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें