बाराबंकी : भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार कार्डो का संशोधन कार्य किया गया

कोठी बाराबंकी। बृहस्पतिवार को आदर्श इंटर कॉलेज उस्मानपुर में आधार कार्ड सेंटर का डाक अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान 430 आधार कार्डो का संशोधन व नए कार्ड बनने के दस्तावेज जांच करने के बाद प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कार्य करने की बात बताईकोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में 9 मई से आधार सेंटर का संचालन किया जा है जिसका गुरुवार को डाक अधीक्षक भोलानाथ मिश्र व निरीक्षक हैदरगढ़ प्रभाकर वर्मा ने निरीक्षण किया जिसमें उन्हें बीते दिनों में 200 नए तो 230 आधार संशोधन प्रपत्र प्राप्त हुए साथ में 10 सुकन्या खाता भी खोले गए इस दौरान डॉग अधीक्षक ने आरडी, पीडी व बचत खाता संख्या बढ़ाए जाने की अपील करने के साथ-साथ उन्होंने बताया डाकघर में जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं वाह मजबूत और विश्वसनीय हैं उन्होंने बड़ी लगन से काम कर रहे देवेंद्र कुमार का मनोबल बढ़ाते हुए पूर्व डाक कर्मचारी लालता प्रसाद द्विवेदी व उस्मानपुर ग्राम प्रधान सीता शर्मा व दिनेश कुमार शर्मा जितेन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,मास्टर दिलीप आदि लोगों से ज्यादा से ज्यादा डाकघर में बचत खाता खुलवाने की अपील करने के साथ अधिक से अधिक सहयोग करने को प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें