बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में सेवा और सहायता की प्रतिमूर्ति नर्सो को पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। यह नर्स ही होती है जिसके ऊपर मरीज के उपचार की वास्तविक जिम्मेदारी निर्भर करती है। नर्स दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन 1098 टीम द्वारा जिला महिला अस्पताल बाराबंकी नर्स मिथलेश दीक्षित (एएनएस) को पुष्प देकर व मौजूद सभी नर्सो को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई दी। वही मिथलेश दीक्षित ने चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना की इस मौके पर महिला अस्पताल से सिखा, कल्पना, अनुरिता, सुनीता (नर्सिंग अधिकारी), सुमन(इंचार्ज), बेला आदि स्टाफ नर्स को पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया।
खबरें और भी हैं...
बहराइच : गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
उत्तरप्रदेश, बहराइच
मिड डे मील : कक्षा एक के छात्र ने दोबारा मांगा खाना, शिक्षक ने बेरहमी से पीटा
क्राइम, उत्तरप्रदेश, मीरजापुर
‘शास्त्रों में महाकुंभ शब्द है ही नहीं’- स्वामी वासुदेवानंद जी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, धर्म, भास्कर +
महाकुंभ के नाम पर धोखाधड़ी : चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश