विधायक धीरेंद्र सिंह ने 416 स्नातक छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे

भास्कर समाचार सेवा

गौतमबुद्धनगर/दनकौर। बुधवार को दनकौर के श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ठा0 धीरेन्द्र सिंह ने उ0प्र0 सरकार की टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 के तहत् प्राप्त 416 स्मार्टफोन स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को वितरित किए। और कहा कि युवाओं का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी सरकार ने यह योजना शुरू की है, क्योंकि युवाओं के कंधों पर ही देश का भविष्य सुरक्षित है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा लगातार दूसरी बार विधायक बनने पर ठाकुर धीरेंद्र सिंह को शाल ओढ़ा व स्मृति चिन्ह देकर औपचारिक रुप से सम्मानित किया गया। दनकौर कोतवाली के नवांगतुक प्रभारी राधा रमण सिंह का भी सम्मान किया गया। कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र सिंह ने योगी सरकार के वादे के मुताबिक छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन की सौगात देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि सनातन संस्कृति के साथ जन्मी भारतीय शिक्षा पद्धति को आज विदेशों के छात्र भी पढ़ने आ रहे हैं। और हमारी शिक्षण संस्थाएं समाज को शिक्षित बनाकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। दनकौर नगर पंचायत चेयरमैन अजय भाटी ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुये उन्हें स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल ने बच्चों को स्मार्टफोन का सदुपयोग करने के लिए कहा तथा दुरुपयोग करने से मना करते हुए कहा कि छात्र/छात्रायें डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से पढ़ाई कर अपने कॅरियर को उच्चतम शिखर तक पहुँचा सकते हैं। अतिथियों का आभार करते हुये महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ0 रश्मि गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन में संचार क्रांति के महत्व को रेखांकित किया तथा स्मार्टफोन को विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, संजीव कुमार गुप्ता, राजकुमार गोयल, मनीष सिंघल, सुशील कुमार मांगलिक,मुकुल बंसल, अनिल सिंघल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खुशी, रजिया, अर्चना, अलिशा, अंशुल, नगमा, तनु, आंचल, मंजू, ज्योति, नरगिस, मंतशा एवं मानसी की प्रस्तुति सराहनीय रही। मंच का संचालन श्री चन्द्रेश विमला त्रिपाठी एवं डाॅ0 निशा शर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें