आबकारी टीम ने मदिरा दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन/भंडारण/इत्यादि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को आबकारी टीम द्वारा जनपद के तहसील सासनी में नगला पतुवा में अवैध मदिरा की सूचना पर दविश दी गयी। परन्तु दविश के दौरान किसी अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी नही हुई। ततपश्चात सासनी क्षेत्र की मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुज्ञापिओं को मदिरा दुकानें नियमानुसार संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान जनपद में अनवरत जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट