तीतरों नगर पंचायत सीमा विस्तार के खिलाफ डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल ने सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन व बसपा सांसद हाजी फजलूर्रहमान के नेतृत्व मे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात कर तीतरों नगर पंचायत के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सीमा विस्तार के प्रस्ताव को वापस लिए जाने की मांग की प्रतिनिधि मंडल मे शामिल सपा प्रदेश सचिव चौधरी रुद्रसेन, सांसद हाजी फजलूर्रहमान, पूर्व राज्य मंत्री सरफराज खान ने कहा कि तीतरों नगर पंचायत के सीमा विस्तार की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है तीतरों नगर पंचायत के आसपास की ग्राम सभाओ के ग्रामीण तीतरों नगर पंचायत मे शामिल नही होना चाहते है उन्होंने जिलाधिकारी से सीमा विस्तार से संबधित प्रस्ताव को निरस्त करने के संबध मे राज्यपाल को रिपोर्ट भेजने की मांग की तीतरों नगर पंचायत चैयरमैन मनोज कुमार, पूर्व चैयरमैन तैमूर खान ने कहा कि तीतरों ग्राम पंचायत की बैठक मे भी 11सदस्यों मे 9 सदस्यों ने भी तीतरों नगर पंचायत मे शामिल नहीं होने के संबध मे प्रस्ताव पारित किया है उनका कहना था कि तीतरों नगर पंचायत के 5 से 7 किलोमीटर के दायरे मे आने वाले गांव कोलाखेडी,फतेहचंद पुर,जमालपुर, ककराला, खानपुर आदि न तो तीतरों नगर पंचायत मे शामिल होना चाहते है और न ही सीमा विस्तार की विधि व्यवस्था के अनुसार नगर पंचायत तीतरों से मिले हुए है और पहले से ही उनकी ग्राम सभा व ग्राम प्रधान है तथा ग्राम प्रधान भी अपनी ग्राम सभाओं को तीतरों नगर पंचायत मे शामिल करने के लिए सहमत है। सपा प्रदेश सचिव चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि मे चौधरी प्रवीन बांदूखेडी,गजेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन तैमूर खान,तीतरो नगर पालिका के चेयरमैन मनोज कुमार, ग्राम प्रधान प्रीति,फतेहपुर चंद्रपुर ग्राम प्रधान प्रियंका आदि शामिल रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें