
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। गांव सुराना में किसानों ने मोदी गन्ना मिल में गन्ने की तुलाई नहीं से परेशान होकर पंचायत की। चेतावनी दी कि यदि जल्द गन्ने की तोल शुरू नहीं की तो मोदीनगर तहसील में एसडीएम का घेराव करेंग । जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ने बताया कि मोदी गन्ना मिल के मुरादनगर क्षेत्र के गांव सुराना व सुठारी के किसान गन्ने की पर्ची मोदी मील द्वारा मिलने के उपरांत भी गन्ने की तुलाई ना होने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं। मोदी मिल पर गन्ने की तुलाई पिछले 9 दिन से सुराणा और सुठारी गांव के किसानों की पंचायत गांव सुराना में हुई। तथा निर्णय लिया कि यदि शुक्रवार से मोदी मिल के गन्ना तुलाई केंद्रों पर गन्ने की तुलाई नहीं होती है तो सुराना सुठारी के किसान एकत्रित होकर एसडीएम का घेराव करने का काम करेंगे। मोदी मील द्वारा 2 सप्ताह की गन्ने की पर्ची या एक बार में किसानों को दे दी गई ।लेकिन जब किसान गन्ना लेकर तुलाई केंद्र पर पहुंचे तो वहां तोल बंद के बोर्ड लगे हुए थे। जिस कारण पिछले 9 दिन से गन्ने की फसल खेत में सूख रही है किसानों में रोष है कि यदि मोदी मेल द्वारा तुलाई नहीं करनी थी तो किसानों को 2 सप्ताह की एक साथ पर्ची या नहीं भेजनी चाहिए थी। इस बात को लेकर किसानों में रोष है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव जीत सिंह रामवीर लाला चरण राम सिंह फूल सिंह राकेश आजाद विजय बिजेंदर यादव मुकेश रमेश आदि लोग मौजूद ।