जीटी रोड पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कस्बा में जीटी रोड पर पंत चौराहे से एटा रोड़ तक एसडीएम और नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। जिससे दिनभर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। बता दें कि कस्बा में जीटी रोड़ के दोनों साइड दुकानदारों और अन्य लोगों के द्वारा फुटपाथ के ऊपर के कई फुट आगे तक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था, जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों को और पैदल राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वही अक्सर कर जाम भी लग जाता था। एसडीएम अंकुर वर्मा के द्वारा पूर्व में कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे दी गई थी कि अपने अतिक्रमण स्वयं हटा ले वरना तोड़ दिए जाएंगे और जुर्माना वसूला जाएगा। लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा उनकी इस चेतावनी का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। शुक्रवार को एसडीएम सिकंदराराव अंकुर वर्मा व सीओ सिकंदराराव सुरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स व नगरपालिका टीम के पूरे अमले के साथ जीटी रोड पर बुलडोजर लेकर पहुंच गए और अतिक्रमणकारियों के स्थाई और अस्थाई निर्माण पर बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया। टीम के द्वारा जुर्माना भी वसूला गया है। एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारी जल्दी-जल्दी अपने अतिक्रमण तोड़ने लग गए। कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट