बहराइच : जलीय जीव संरक्षण जागरूकता हेतु कछुआ मेला आयोजित, नदी स्वच्छता-जीवों को बचाने का दिया संदेश

हराइच । टर्टल सर्वाइवल एलायंसए भारत ने जनपद के जरवल विकास खण्ड के घाघरा नदी किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं के साथ जलीय जीवों तथा नदी की जैवविविधता में योगदानए उनके संरक्षण आदि के प्रति जागरूकता हेतु विगत 6 माह से चलाये जा रहे जागरूकता कैम्पेन का समापन तप्पेसिपाह स्थित नदी संरक्षण केंद्र में कछुआ मेला आयोजित कर किया। इस मेले में जलीय जीवों के बारे में विभिन्न रोचक गतिविधियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। समापन समारोह में कछुआ मेला के अंतर्गत 40 चयनित विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कछुआ मेले में बच्चो ने दिखाई प्रतिभाए नदी व उसके जीव.जंतुओं के संरक्षण की ली शपथ।

मेले में बच्चो द्वारा अपने शिक्षको के साथ प्रतिभागिता करते हुए रंगोली प्रतियोगिताए मिट्टी के मॉडलए मास्क पेंटिंगए पोस्टर मेकिंगए कविता गायनए नृत्यए जलीय जीव पर आधारित नुक्कड़ नाटकए तथा क्विज प्रतियोगिताओ में बेहतरीन प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता परिणाम का की घोषणा निर्णायक मंडल द्वारा की गई। नृत्य में उ०प्रा०वि० कन्या जरवलरोडए रंगोली में उ०प्रा०वि० तप्पेसिपाहए मिट्टी के मॉडल में उ०प्रा०वि० अटवाए मास्क पेंटिंग में उ०प्रा० वि० नासिरगंजए कविता गायन में उ०प्रा०वि० मुस्तफाबादए तथा नुक्कड़ नाटक व क्विज कॉन्टेस्ट में सबसे अधिक प्रश्नों के उत्तर दे कर उ०प्रा०वि० तप्पेसिपाह के छात्रो के दल ने बाजी मारी। जूरी द्वारा ओवरऑल प्रतियोगिताओं में विनर घोषित किये गए उ०प्रा०वि० तप्पेसिपाह को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रो को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

उक्त मेले के मुख्य आयोजक भास्कर दीक्षित ;टीएसएद्ध ने बताया कि बहराइच जिले के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह एवं टीएसए के निदेशक डा० शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में उक्त कैम्पेन का आयोजन किया गया। इसके अलावा नदी संरक्षण केंद्र में श्रीपर्णा दत्ताए मोनी बेगमए अतुल श्रीवास्तव ए लमीजए ऋषि एवं संतराम आदि के प्रयासों से शिक्षकोए छात्रो के साथ.साथ नदी किनारे बसे गांवों में ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका शमसा क़मरए गज़ाला मुईज़ए निगार सुल्तानाए सन्नो श्रीवास्तवए सुनीता बिष्टए नेहा शर्माए मोनिका आनंदए क्षमा यादवए शैलेन्द्र कुमारए ख़लीकुज्ज्माए राजन रमन मिश्रए निहाल सिंहए अतुल मिश्रए संतोष पालए रियाज़ मास्टरए प्रशांत श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले