चलती कार में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होते बचा

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने एक चलती कार में अचानक से आगे के हिस्से में आग लग गई। जानकारी होते ही तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बताते चलें थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने जैन मंदिर चौराहे से आगे एक कार चल रही थी। तभी उसके आगे के हिस्से में अचानक से आग लग गई। आग लगते देखते ही कार चालक कुमार मित्तल भी घबरा गया। जानकारी होते ही तुरंत फायर बिग्रेड गाड़ी मौके पर पहुँच गई। जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार चालक ने बताया कि सम्भवत गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण आग लग गई थी। फिलहाल बड़ी घटना होने से बचा लिया गया। बताया गया कि कार चालक कोटला चुंगी की तरफ जा रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले