भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। कोतवाल कृष्णमुरारी दोहरे का नगीना से चांदपुर लंबे कार्यकाल के बाद स्थानांतरण हो गया। उनके स्थानांतरण पर भावुक हुए नगर के गणमान्य नागरिकों पत्रकारों व पुलिस स्टाफ के लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर भावुक होते हुए कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा कि जितना सम्मान व अपनापन व सहयोग नगीना के लोगों ने उन्हें दिया है वह हमेशा याद रखेंगे। सौम्य व्यक्तित्व और व्यवहार के धनी नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे का स्थानांतरण चांदपुर कोतवाली के लिए हो गया है जबकि शिकायत प्रकोष्ठ से प्रिंस शर्मा ने आकर नगीना थाने का चार्ज संभाल लिया है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने 16 अगस्त20 को नगीना कोतवाल का कार्यभार ग्रहण करने के बाद दो साल के अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने नगीना की जनता व हर खास ओ आम के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया अपने मुख्य कार्य अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण का कर्तव्य तो निभाया ही साथ ही थाने के सौंदर्यीकरण नगीना थाने में महिला प्रकोष्ठ व चित्तौड़गढ़ चौकी के निर्माण में उनके विशेष सहयोग और आम फरियादी के प्रति उनके सदव्यवहार और अपराधी तत्वों के प्रति कड़े रुख और कर्मठता के साथ पुलिस स्टाफ को सहयोग कर साथ लेकर चलने की उनकी कार्यशैली को नगीना वासी वर्षों तक याद रखेंगे। उनके स्थानांतरण पर भावुक हुए नगर के गणमान्य नागरिकों पत्रकारों व पुलिस स्टाफ के लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया इस मौके पर भावुक होते हुए कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा कि जितना सम्मान व अपनापन व सहयोग नगीना के लोगों ने उन्हें दिया है वह हमेशा याद रखेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ रतेंद्र बिश्नोई, शहजाद अंसारी, मनीष राणा एडवोकेट, मुकेश त्यागी, नन्दकिशोर, गौरव गोयल, धर्मेन्द्र चैधरी, शेख मुनीर आलम, अफसार सिददीकी, आफताब अंसारी, मनोज बाल्मिकि, अक्षय कुमार, शेख शददन, आरिफ उस्मानी, अनिल कर्णवाल, सभासद सिद्दिक मुल्तानी, सभासद महफूज, सरफाराज कुरैशी, अपराध निरीक्षक कपिल सिंह, एसआई अजय कुमार, एसआई कुलदीप राणा, केपी ंिसंह, सौमेश कुमार कसाना समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मियों व गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर